Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हलधरमऊ में मानकविहीन सामग्रियों से हो रहा है सामुदायिक शौचालय निर्माण

रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का मामला सामने आया है। जिसपर ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए मानक के अनुसार निर्माण कराने की मांग की है। मामला विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत कौड़ाहा जगदीशपुर का है जहां सामुदायिक शौचालय निर्माण में मानकविहीन सामग्रियों का उपयोग कर प्रशासक व ग्राम सचिव की मिलीभगत से  भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की हमारे गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। तथा बारह बोरी बालू एक बोरी सीमेंट के मसाले से दीवार की चुनाई की जा रही है। इतना ही नही शौचालय के अंदर की दीवार बिना बुनियाद के ही खड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि लगभग 8.75 लाख रुपये खर्च कर छह यूनिट का सामुदायिक शौचालय निर्माण किया जाएगा। अब सवाल यह है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात करने वाली योगी सरकार में कैसे भ्रष्टाचार फल फूल रहा है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राम आज्ञा मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जांच करवाकर कार्य को रोकवा दिया गया है तथा पीली ईंटो को वापस करवाकर मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश सचिव को दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे