Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या:विस्तार नही विकास चाहिए, व्यापारी उत्पीड़न बन्द हो : नंदू गुप्ता

 

वासुदेव यादव
अयोध्या। अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट की एक बैठक श्रृगारहाट में अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,संचालन महामंत्री शैलेंद्र मोदनवाल ने किया।
   इस बैठक में आगामी 13 जनवरी बुधवार को प्रस्तावित फोरलेन के विरोध मे एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अयोध्या धाम के विभिन्न बाजारो में अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट का प्रतिनिधिमण्डल जा जा कर लोगो को फोरलेन से होने वाले नुकसान से अवगत करायेगा साथ ही उपवास कार्यक्रम मे व्यापारियो से पहुँचने की अपील करेगा।फोरलेन में सबसे ज्यादा वयापारी वर्ग ही प्रभावित होगे।उपाध्यक्ष विपिन राय ने मांग की कि  जहां यह कार्य योजना है उसके दोनो तरफ २०-२०अधिक जगह अधिग्रहित करके जो वयापारी जहां विस्थापित हो रहे है वही पर स्थापित कर दिया जाय  चेतन कुमार गुप्ता ने कहा शहर के प्रवेश प्वाइट पर ही पार्किग की व्यवस्था हो ,शहर में चार पहिया का प्रवेश बंद हो।संजय कसौधन ने कहा अयोध्या के मुख्य मार्गपर जहां यह कार्य योजना प्रस्तावित है,यहां मुख्य मार्गो के दोनो तरफ मंदिर द्वारा नामित पट्टेदार है जो कई पुश्तो से अपना व्यवसाय कर अपना वा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है।राम नाथ गुप्ता ने कहा जन्मभूमी के चारो गेट के पास जन्मभूमी के अन्दर,पुराना बस स्टाप, इमली बगिया से रामगुलेला मार्ग,तुलसी उधान,बन्घा तिराहे से साकेत पेट्रोलपम्प तक दुकाने बनवा कर विस्थापितो को प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किया जा सकता है।बैठक के अन्त में एक दिवसीय सामूहिक उपवास में प्रत्येक दुकान से एक वयक्ति को पहुचनें की अपील की गयी है।बैठक मे प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता, शैलेंद्र मोदनवाल, शिवम् मध्देशिया "रिकी",राम नारायण मौर्या, विपिन राय,शक्ति जायसवाल, सरदार सतपाल सिंह,राम नाथ गुप्ता, जावेद,अजनी वर्मा,हनुमान सैनी,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे