Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: भ्रष्टाचार के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, मचा हडकंप

  


रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेसहुपुर में मिली भगत करके किये भ्रष्टाचार के खिलाफ गाँव के ही देवी प्रसाद पुत्र तुला राम ने ग्राम प्रधान सुरजीत चौबे सिकरेटरी अथवा खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध विगत वर्ष याचिका दायर की थी जिसमे कहा गया था की जाल साली करके पशु शेड निर्माण, आश्रय केंद्र निर्माण,मनरेगा के तहत तालाब खुदाई,इंटर लॉकिंग,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सहित अन्य योजनाओ में आने वाले मद का दुरूपयोग किया गया है।

शौचालय निर्माण में कई मृतक, सरकारी कर्मचारी, प्रधान परिवार, अथवा दूसरे ग्राम सभावासियों के अपात्र परिवारों को कई बार जाति व पहचान बदल कर फर्जी ढंग से नामित करके लाभ दिया गया है तथा पशु शेड निर्माण में भी खूब धांधली की गयी है अपात्र व्यक्तियों को लाभ देने के साथ मानक विहीन अथवा तमाम अर्धनिर्मित पशु शेड होने अथवा कई लोगो के नाम आया पशु शेड और शौचालय का पैसा हड़पे जाने की शिकायत साक्ष्यों के आधार पर की गयी थी जिस पर न्यायलय द्वारा नियत समय में सम्बंधित अधिकारियों से रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया था|

किन्तु टालमटोल कर न्यायलय के आदेश का उल्लंघन किया जाता रहा नियत समय बीतने पर पुनः रिमाइंडर के बाद भी आख्या रिपोर्ट ना दिए जाने पर न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान अथवा सिकरेटरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किये जाने का आदेश जारी कर दिया है | जिससे महकमे में हड़कम्प मचा हुयी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे