Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता हेतु डीएम ने बाइक रैली को दिखाई हरी झण्डी


वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन अवश्यक करें:डीएम

दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें:डीएम
एस के शुक्ला 
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कैम्प कार्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता हेतु बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ ही 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाये और मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करें क्योंकि हेलमेट सिर पर भारी चोट लगने की सम्भावना को 70 प्रतिशत तक कम करता है। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुये वाहन न चलाये तथा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिल्कुल न करें। प्रेसर हार्न का प्रयोग न करें और पायदान पर लटककर यात्रा न करें, बिना लाइसेन्स के गाड़ी न चलाये और न ही किसी से चलवाये। इस अभियान के अन्तर्गत नियमों के पालन हेतु ओवरलोडिंग, ओपर स्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग, रांग साइड ड्राइविंग, ड्राइविंग के समय मोबाईल फोन के प्रयोग के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जायेगा एवं चालान सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों समन्वय स्थापित कर परिवहन विभाग द्वारा तिथिवार दी गयी गतिविधियों को गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा माह अभियान का कार्यक्रम दिनांक 17 फरवरी 2021 तक चलाया जायेगा। बाइक रैली कैम्प कार्यालय परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न चौराहों पर जाकर आमजन मानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा माह अभियान के दौरान दिनांक 22 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट एवं सीटबेल्ट के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जायेगा एवं चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे