Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में सांसद ने किया पानी की टंकी का शिलान्यास



एस के शुक्ला 
प्रतापगढ़। रामपुर विधानसभा अंतर्गत स्थित ग्राम रांकी में सांसद संगम लाल गुप्ता ने ग्रामीणों की पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी की टंकी का शिलान्यास किया। इस दौरान वहां पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है हर घर को हर घर नल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो और उसी दिशा में आज आप सबके गांव में यह पानी का टंकी का शिलान्यास किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को देखते हुए सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि आवारा पशुओं से जल्द छुटकारा दिलाये जाने हेतु गौशाला के लिए भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, बहुत जल्द ही गौशाला निर्माण का सौगात मिलेगी। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख लालगंज रमेश प्रताप सिंह, पूर्व कमिश्नर भवानी शंकर उपाध्याय, राकेश प्रताप सिंह, रामपुर खास पूर्व प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह ‘‘छोटे सरकार’’, नीरज सिंह, मण्डल अध्यक्ष लालगंज राज कुमार बरनवाल, जिला मंत्री अजय वर्मा, कमलेश बहादुर विश्वकर्मा, भारत सिंह, मोनू सिंह, हीरा सिंह, दिवाकर द्विवेदी, डाॅ0 अर्जुन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश जायसवाल, जिला मंत्री किसान मोर्चा कुलदीप सिंह, राम अधार कोरी, पवन सिंह, लालजीत सिंह व विधानसभा प्रतिनिधि सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे