Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:अलग-अलग टोली ने निधि समर्पण अभियान को प्रदान की गति



एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के क्रम में जिले में प्रत्येक खंड, नगर ,ग्राम में अलग-अलग टोली ने निधि समर्पण अभियान को गति प्रदान की । भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए  निधि संग्रह अभियान का आरंभ 14 जनवरी को प्रांत प्रचारक रमेश द्वारा किया गया था। यह अभियान 15 फरवरी तक चलने वाला है। अभियान के क्रम में प्रत्येक  घर तक संग्रह टोली के कार्यकर्ता पहुंचकर श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु निधि संग्रह करेंगे। इस क्रम में नगर में अष्टभुजा नगर में विभाग प्रचारक  प्रतोश, जिला कार्यवाह डॉक्टर सौरभ पांडेय, सह अभियान प्रमुख शिव शंकर सिंह, कृष्ण कांत मिश्र जिला प्रचार प्रमुख प्रभा शंकर पांडेय, सह नगर कार्यवाह सर्वोत्तम  पांडेय,नगर प्रचार प्रमुख विवेक,बृजेश प्रताप सिंह आदि ने घर घर जाकर संग्रह अभियान को गति प्रदान की ।इसी प्रकार  चिलबिला  महुली में नगर कार्यवाह अंकुर श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल रामचंद्र  शशि भाल त्रिपाठी, श्याम मोहन उमर वैश्य आदि  संपर्क करके निधि संग्रह किया। इसी क्रम में आसपुर देवसरा, पट्टी ,सडवा चंद्रिका मंगरौरा ,बाबा बेलखरनाथ धाम शिवगढ़ गौरा सदर मांधाता आदि खंडों में भी कार्यकर्ताओं ने संग्रह अभियान को गति प्रदान की । संग्रह के क्रम में अभी तक डॉ राकेश सिंह ने 11 लाख ,जिला  कार्यवाह डॉक्टर सौरभ  पांडेय ने 1 लाख, सियाराम उमर वैश्य ने 1 लाख ईश्वर नाथ शुक्ला  ने  1 लाख 8, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने  1 लाख सुरेंद्र सिंह ने 1 लाख 8  के साथ अनेक लोगों ने अपना समर्पण किया है। आमजन में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर अत्यधिक उत्साह का वातावरण है और सभी में इस बात की अभिलाषा है कि हमारा समर्पण भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए अवश्य हो । इस अवसर पर अभियान प्रमुख राजन मिश्र, डॉक्टर अखिलेश पांडेय, मोहनलाल, पीयूष कुमार, शैलेश, राजवर्धन, प्रिंस, विनीत ,अजय, पांडे कुलभास्कर, अजय सिंह, अजय मिश्र,  दिनेश अग्रहरि, शीतांशु ओझा ,आलोक सिंह, हरिश्चंद्र पटेल, विनोद ,संदीप गुप्ता, विनीत मिश्रा ,दिनेश यादव ,विजय सिंह, गिरजा शंकर मिश्र  आदि ने अपने-अपने क्षेत्र में संग्रह अभियान में सहभागिता की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे