Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:जरुरतमंदो में किया गया कंबल वितरण


बाबू शिवमूर्ति सिंह के पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। बाबू संत बक्स पीजी कालेज संड़वा दूबान के संस्थापक प्रबंधक बाबू शिवमूर्ति सिंह बाबू साहब  की 16 वीं पुण्यतिथि पर कालेज परिसर में 1000 जरुरतमंदो को कंबल और भोजन प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजस यादव ने किया।मुख्य अतिथि प्रतोष जी विभाग प्रचारक स्वयं सेवक संघ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सौरभ पाण्डेय रहे। मुख्य वक्ता हरिहर प्रसाद ओझा ,गगेंद्र सिंह प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज बहुचरा, गायत्री ओझा, जगदीश सिंह बहुचरा, राम अभिलाख द्विवेदी, डॉ रमेश कुमार, डॉ रेनू त्रिपाठी , डॉ बृजेश बहादुर सिंह, डॉ संगम पाल , प्रशांत सिंह , सूरज सिंह रहे। उक्त अवसर पर कृष्णानंद मिश्रा,  राजकुमार मिश्रा, शिवम् सिंह , रामजी दुबे , कुलदीप दुबे , ललन यादव , रामकुमार वर्मा , हरिश्चंद्र वर्मा, अभिलाख यादव,संजय  यादव  बसंत लाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संरक्षक मां राजा देवी थी । कार्यक्रम का आयोजन डॉ राकेश सिंह प्रबन्धक बाबू संत बक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस संडवा दुबान ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे