Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar 1614 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगे कोरोना के टीके




9 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर कुल 16 सत्रों में किया गया टीकाकरण
97.52 प्रतिशत हुआ टीकाकरण, 123 प्रतिशत टीकाकरण के साथ सेमरियांवा अव्‍वल

आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। जनपद में सभी ब्‍लाक स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर गुरुवार को हुए टीकाकरण के दौरान जनपद के 1725 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के सापेक्ष 1614 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने टीका लगवाया। जनपद की सभी 9 ब्‍लाकस्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर कुल 16 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। जनपद में टीकाकरण का कुल प्रतिशत 97.52 रहा। वहीं सेमरियांवा सीएचसी में सबसे अधिक 123 प्रतिशत टीकाकरण किया गया।
सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण के तहत गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया गया। सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के साथ ही साथ जनपद के कुल 1614 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के साथ ही फ्रण्‍ट लाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया। जिला अस्‍पताल की एमसीएच विंग में 300 के सापेक्ष 211, सीएचसी हैसर में 200 के सापेक्ष 222, सीएचसी मेंहदावल में 130 के सापेक्ष 130, सीएचसी सेमरियांवा में 200 के सापेक्ष 246, सीएचसी खलीलाबाद में 200 के सापेक्ष 176, सीएचसी नाथनगर में 125 के सापेक्ष 122, सीएचसी साथा में 125 के सापेक्ष 129, पीएचसी बघौली में 125 के सापेक्ष 130 तथा सीएचसी पौली में 250 के सापेक्ष 248 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों व फ्रण्‍टलाइन वर्कर्स ने टीके लगवाए।

आज 15 टीकाकरण सत्रों में 1825 का टीकाकरण

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि जनपद में शुक्रवार को कुल 16 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सीएचसी खलीलाबाद में 2 सत्रों में 250, पीएचसी बघौली में 1 सत्र मे 125, सीएचसी नाथनगर में 1 सत्र में 125, सीएचसी सांथा में एक सत्र में 125, सीएचसी सेमरियांवा में 3 सत्रों में 325, सीएचसी मेंहदावल में 2 सत्रों में 250, सीएचसी हैसर में 2 सत्रों में 250, जिला अस्‍पताल में 1 सत्र में 125, पीएचसी शनिचरा में 1 सत्र में 125, सीएचसी बेलहर कला में 1 सत्र में 125 कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस प्रकार कुल 1825 कर्मियों का टीकाकरण कुल 15 सत्रों में किया जाएगा।

टीका लगवाने से पहले दे पूरी जानकारी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान ने बताया कि टीकाकरण से पूर्व कोई व्यक्ति यदि एलर्जी, बुखार, रक्त बहने या रक्त पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं, या प्रतिरक्षा क्षमता कम है तो संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दें। गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं को भी टीका लेने से पहले स्वास्थ्य अधिकारी पूरी जानकार देनी चाहिए। सीरम इंस्टीट्यूट की फैक्टशीट के अनुसार कोविशील्ड टीका 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है। यह टीका उन लोगों को नहीं लगना है जिन्हें पहली खुराक के बाद गंभीर रूप से एलर्जी हुई हो। इसके लिए चिकित्सक से परामर्श लें। कोविशील्ड से जुड़े प्रतिकूल प्रभाओं को लेकर सामान्य तौर पर तबीयत न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मतली, जोड़ो या मांसपेशियों में दर्द की शिकायत आम हो सकती है।

अभी तक 2594 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को लगे टीके

एसीएमओ डॉ मोहन झा ने बताया कि जनपद में अभी तक कुल 2594 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें पहले दिन 16 जनवरी को 3 सत्रों के दौरान 198 का टीकाकरण हुआ था। जबकि 22 जनवरी को 11 सत्रों में कुल 782 लोगों का टीकाकरण हुआ था। वहीं बुधवार को 1614 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को टीके लगाए गए।

कोई परेशानी हो तो दे जानकारी

वैक्सीन लगने के बाद कुछ घंटों में यदि कोई साइड इफेक्ट दिखता है तो इस बारे में वैक्सीन लगाने वाले को या टोल फ्री नंबर 1075 पर तत्काल जानकारी दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे