Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar राष्ट्रीय राजमार्ग 328 के मरम्मत कार्य में मानकों की हो रही अनदेखी



एक सप्ताह के अंदर ही मार्ग से उखड़ने लगी गिट्टियां क्षेत्रवासियों में रोष
आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। वर्तमान में बस्ती-मेंहदावल मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग 328 का दर्जा प्राप्त है। जिसे बीएमसीटी मार्ग भी कहा जाता है। वर्तमान में सड़क के मरम्मत में मानकों की अनदेखी के कारण से एक सप्ताह के अंदर ही गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। जो गुजरने वाले राहगीरों समेत क्षेत्रवासियों की परेशानी का कारण बना हुआ है। मामले को लेकर क्षेत्रवासियों में असंतोष कायम है।
बीएमसीटी बस्ती-मेंहदावल मार्ग पर मरम्मत कार्य खानापूर्ति साबित हो रहा है। यह मार्ग करीब 6 वर्ष पहले बना था लेकिन मानको की अनदेखी तथा ओवर लोड वाहनो के चलने से सड़क चलने लायक नहीं रह गई थी। आलम यह है की बस्ती से होकर नेपाल को जोड़ने वाली यह सड़क काफी व्यस्त रहती है और नेपाल जाने वाले भारी वाहन इसी रोड से होकर गुजरते है। काफी खराब होने के कारण इस समय सड़क के मरम्मत का कार्य चल रहा है लेकिन सड़क लेपन के तुरंत बाद उसमें पड़ी गिट्टिया सड़क पर बिखर जा रही है। बिखरी गिट्टियां सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रही हैं। मरम्मत कार्य यदि ऐसा ही रहा तो सड़क का गड्ढा मुक्त करना गड्ढा युक्त ही साबित होगा।जिसे लेकर राहगीरों सहित क्षेत्रवासियों में रोष हैं। विगत दिनों से हो रहे मरम्मत कार्य को देखने कोई भी जिले का अधिकारी भी नही आ रहा है जिससे यह लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसी मार्ग पर पिपरा हंकार और लोहरौली बाजार के बीच बना पुराना पुल जिसकी आधी पटरी पूरी तरह क्षति ग्रस्त है जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। उस टूटे हुए पुल की पटरी पर भी एक पर्त का लेपन कर उसकी कमी को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि काफी खतरनाक है जबकि बाहर से आने वाले लोड गाड़ियों के भार को सहने की क्षमता क्षति ग्रस्त पुलिया पर नहीं है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है। राष्ट्रीय मार्ग का दर्जा प्राप्त बीएमसीटी बस्ती-मेंहदावल मार्ग के मरम्मत में की जा रही मानकों की अनदेखी लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। सपा केे जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य मु0अहमद, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मु0 नजीर, मु0 अकरम, हाजी वसी अहमद खान, अहमद जमाल, खालिद कमाल, परवेज़ अख्तर, मसनून अहमद, सुहेल अहमद, अब्दुल्लाह, नियाज अली, नसीम अहमद, अ0 कदीर, हाफिज अनवार अहमद, अ0 खालिद, मु0 असलम, महमूद आलम, शाह आलम आदि ने प्रशासन से सड़क निर्माण में की जा रही मानकोंं के अनदेखी पर जांच कराकर निर्माण करने वाली कम्पनी के जिम्मेदारोंं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे