Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar आम आदमी पार्टी ने संगोष्ठी कर,धूम-धाम से मनाया नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती




आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। शनिवार को आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती बड़ी ही धूम-धाम से मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव, डॉ.अजय कुमार चौधरी तथा राम गोपाल तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर सरैया चौराहे पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसको संबोधित करते हुए जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस और वीरता की धरोहर रहें। नेता जी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया। उनकी देशभक्ति व बलिदान से हम सबको सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। हम सबको ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को अपने अंदर जीवंत रखने का हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने देश प्रेम व आजादी की भावना पर बल दिया तथा लोगो के जीवन को आत्मसार करने के लिए अपने जान की भी परवाह न करते हुए अंग्रेजी सेना के दांत खट्टे कर दिए। इसी साहस व पराक्रम को देखते हुए सरकार ने 'पराक्रम दिवस' के नाम से मनाने का निर्णय लिया।
उनके आदर्शों को अपने जीवन मे आत्मसारित कर देश को आगे बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी परिवार प्रतिबद्ध है।
इस संगोष्ठी कार्यक्रम में आलोक श्रीवास्तव- जिला महासचिव, डॉ. अजय कुमार चौधरी- AAP, डॉ. संघ अध्यक्ष, राम गोपाल तिवारी- जिला-सचिव, पंकज शर्मा, घनश्याम चौधरी, राम नाथ शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी, राम सिंह चौधरी, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, श्रीकांत गौंड, श्रीकांत गौंड, कैलाश विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, शिवम मौर्या इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे