Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar उपजिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस पर सुनी फ़रियादियो की समस्याएं



मेंहदावल विधायक भी रहे उपस्थित
आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। मेंहदावल तहसील में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कड़ाके की ठंड में फरियादी भी बमुश्किल ही तहसील दिवस के प्रारंभ में रहे। लेकिन जैसे जैसे समय बीता हल्की धूप निकलने पर फरियादी भी आते रहे और अपनी समस्या के बाबत प्रार्थना पत्र देते रहे। इस बार तहसील समाधान दिवस के अवसर पर मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा भी समाधान दिवस की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। मेंहदावल तहसील में आज मेंहदावल उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने पूरे तन्मयता से फरियादियों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों से कहा गया कि तहसील दिवस हो या अन्य सभी दिनों में आने वाले सभी मामलो को पूरी तत्परता से निस्तारित करे। जिससे शासन के मंशा जो सबको न्याय देने की है उसे पूर्ण किया जा सके। इस तरह से अनेको निर्देश उपजिलाधिकारी द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों को दिए गए। आज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 42 मामले आये थे जिनमें से 10 मामलों का निस्तारण मौके से करते हुए बाकी मामलो को उनके सक्षम अधिकारी के पास निस्तारण हेतु भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार प्रियंका चौधरी द्वारा भी फरियादियो की समस्या को सुलझाने में तत्पर रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत से अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीओ विद्युत अजय कुमार मौर्य, एसओ मेंहदावल प्रदीप कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे