Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar प्रतियोगिता के समापन पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया–एजाज मुनीर




आलोक कुमार बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। नूरुल करीम मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज बढ़या माफी सेमरियावां में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये विभिन्न विषयों से सम्बंधित चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जीव विज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, भौतिक विज्ञान आदि विषयों से सम्बन्धी हृदय, वृक्क, पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र आदि की संरचना, जल चक्र, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, भौगोलिक संरचना, आवर्त सारणी, प्रयोगशाला में गैसों का निर्माण, विटामिन एवं पोषक आहार चार्ट व अन्य आकर्षक चित्रों को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के संचालक एजाज मुनीर की तरफ से छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।प्रतियोगिता में सौरभ आनंद, प्रीति राज, चन्दन गुप्ता, सादिया खातून, कंचन चौधरी, तूबा खातून, सचिन गौतम, रुश्दा खातून, मोहसिना बानो, मेनिका कुमारी, शीबा सबीह, बुशरा खातून, मो.नौशाद, अर्चना कुमारी, नाजिया खातून, मन्तशा अलमास, मो.एहतेशाम, नादिया खातून, महजबीन बानो, मो.अबुलआस आदि को बेहतरीन चार्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डी.के.श्रीवास्तव व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे