Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके कॉलेज में शिक्षक मैत्री मैच का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए एम एल के पी जी कॉलेज में कला व विज्ञान संकाय के शिक्षकों के मध्य क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन गुरुवार को हुआ। महाविद्यालय के हॉकी मैदान पर हुए मुकाबले में कला संकाय ने विज्ञान संकाय को 07 विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच रनर टीम के सलामी बल्लेबाज आयुष सिंह को मिला।


जानकारी के अनुसार मैच का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। कला संकाय के कप्तान डॉ तबस्सुम फरखी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। विज्ञान संकाय के कप्तान डॉ अरविंद द्विवेदी ने बल्लेबाजी के लिए सलामी बल्लेबाज आयुष व डॉ आज़ाद को ओपनिंग के लिए मैदान पर उतारा। शरुआती ओवरों में कला संकाय का क्षेत्ररक्षण व बालिग अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ने आयुष सिंह के 97 रनों की बदौलत विज्ञान संकाय ने निर्धारित 15 ओवर में 04 विकेट खोकर 18 अतिरिक्त रनों के साथ 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी कला संकाय की टीम के राहुल विशेन पहले ओवर की दूसरी बाल पर ही रन आउट हो गए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था। ओपनिंग बल्लेबाज डॉ अज़हरुद्दीन व प्रखर त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला,और डॉ अज़हरुद्दीन के 79 व श्रीनारायण सिंह के 56 रनों की बदौलत 10 अतिरिक्त रनों के साथ 14 वें ओवर में ही 03 विकेट खोकर 182 रन बना लिया,और कला संकाय ने 07 विकेट से विज्ञान संकाय को हराकर मैत्री मैच जीत लिया। रनर टीम के बल्लेबाज आयुष सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्राचार्य डॉ सिंह ने विनर व रनर दोनों टीमों को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। मैच में मो0 चाँद व मो0 सलमान ने अंपायर की तथा डॉ मोहिउद्दीन अंसारी,डॉ दिनेश मौर्य व खेल प्रशिक्षक डी पी सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई । इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह,डॉ डी डी तिवारी,डॉ आर के पाण्डेय, डॉ एस पी मिश्र, सहित सभी शिक्षक ,कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे