Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मधुबनी पेंटिंग के तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में स्पिक मैके के तत्वावधान में चल रहे मधुबनी पेंटिंग के तीनदिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार की देर शाम को हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदानकर सम्मानित भी किया गया।


जानकारी के अनुसार बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज परिसर में समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल व विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडेय ने दीप प्रज्वलित करके किया। विधायक श्री शुक्ल ने स्पिक मैके के कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था भारतीय संस्कृति की बिलुप्त हो रही कला को सहेजने में अतुलनीय योगदान दे रही है। जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री पांडेय ने कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बालकों की छिपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। संयोजक डॉ नीरजा शुक्ला व सह संयोजक डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित दिल्ली के प्रतिष्ठित कलागुरु सरोज झा व ममता झा को स्मृति चिन्ह प्रदानकर उनका स्वागत किया। सहसंयोजक डॉ चौहान ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला व संयोजक डॉ शुक्ला ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सलोनी पांडेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के सफल आयोजन में शिवम चौहान, सत्यवीर सिंह, योगेश तिवारी, महिमा सोनी, अविकल त्रिपाठी, अमित मिश्र व अर्चित शुक्ल का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे