Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...कैंप लगाकर वाहनों पर लगाया गया रिफ्लेक्टर


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना बलरामपुर चीनी मिल हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहा है । वर्तमान समय में भीषण कोहरे के चलते दुर्घटनाओं की आशंका काफी बढ़ गई है । सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात विभाग तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर मिल प्रबंधन भी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य लगातार कर रहा है । बुधवार को उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार तथा बीसीएम के अधिशाषी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल की मौजूदगी में चीनी मिल परिसर में गन्ना लेकर आने वाले ट्राली ट्रैक्टर, बैलगाड़ी व ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगाने का विशेष कैंप आयोजित किया गया । एआरटीओ के साथ मिलकर बीसीएम के अधिशाषी अध्यक्ष तथा प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया ।

जानकारी के अनुसार विशेष रिफ्लेक्टर शिविर का शुभारंभ करने के बाद उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि भीषण कोहरे के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है । उन्होंने कहां के वाहनों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रिफ्लेक्टर लगाया जाना जरूरी है । उन्होंने कहा कि रिफ्लेक्टर लगाने के कार्य में प्रशासन के साथ बीसीएम प्रबंधन भी लगातार सहयोग कर रहा है । बलरामपुर चीनी मिल परिसर में बुधवार को विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया है। मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि भीषण कोहरे को देखते हुए वाहनों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रिफ्लेक्टर लगाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के बाद से ही वाहनों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर चीनी मिल परिसर में आने वाले वाहनों पर लगातार कैंप लगाकर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य कराया जा रहा है। प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल में बताया कि चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले लगभग 80 प्रतिशत बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली तथा ट्रकों में रिफ्लेक्टर लगाया जा चुका है । शेष बचे वाहनों में भी रिफ्लेक्टर अभियान चलाकर शीघ्र ही लगा दिया जाएगा । उन्होंने किसानों से भी अपील किया कि वह अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर हर हाल में लगवाए । खुद भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने का मौका दें । इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरसीएस बघेल, प्रबंधक एचआर अंचल बिंदल, ट्रांसपोर्ट ऑफिशल गोविंद राम वर्मा व हवलदार मुकेश कुमार सिंह मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे