Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...खेल से होता है सार्वभौमिक विकास


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में एनुअल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज अस्थाना, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सदर सदर पलटू राम तथा विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला मौजूद रहे । खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किए । कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय के प्रबंध निदेशक अतिथियों द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान के उपरांत छात्रों ने मार्च पास्ट पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी ।



जानकारी के अनुसार पायनियर पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे सोमवार को मनाया गया । स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । अतिथियों ने अपने संबोधन में खेल को मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक बताया और कहा कि युवा पीढ़ी को सशक्त बनाए रखने के लिए खेल उतना ही आवश्यक है, जितना कि भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा । शिक्षा और खेल साथ-साथ चलते रहने से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता रहता है ।

विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बताया की कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कक्षा 10 की टीम विजई घोषित हुई। कक्षा 11 व 12 के बीच हुई कबड्डी में कक्षा 11 की टीम विजई घोषित हुई। बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता कक्षा 9 वा 10 के बीच हुआ, जिसमें कक्षा 9 की टीम विजई घोषित हुई। वहीं कक्षा 10 व 12 के बीच हुए प्रतियोगिता में कक्षा 11 की टीम विजई घोषित की गई। खो खो प्रतियोगिता में कक्षा 9 एवं 10 के छात्राओं के बीच संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा 9 की टीम विजई घोषित हुई। कक्षा 11 एवं 12 के बीच हुई खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा 11 की टीम विजई हुई । वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 9 व 10 के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कक्षा 9 की टीम विजई घोषित हुई । कक्षा 11 व 12 के बीच हुए मुकाबले में कक्षा 12 की टीम विजई घोषित हुई। रस्साकशी प्रतियोगिता में कक्षा 9 तथा 10 के छात्राओं में मुकाबला हुआ, जिसमें कक्षा 9 की टीम विजई हुई । वहीं कक्षा 11 व 12 के बीच हुए मुकाबला में कक्षा 11 की टीम विजई घोषित की गई। 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में छात्रा वर्तिका सिंह प्रथम, अलीना नसरीन दितीय तथा मानवी शुक्ला तृतीय स्थान पर रही । 100 मीटर बालक वर्ग में हेमंत सरोज प्रथम, चंद्रवंश द्वितीय तथा ओंकार सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर संदीप सिंह प्रधानाचार्य शारदा पब्लिक स्कूल, हेमंत कुमार द्विवेदी, सुधीर श्रीवास्तव अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, जियाउल हशमत ताइक्वांडो प्रशिक्षक, सईद अहमद वाह मदन लाल यादव, क्रीड़ा अध्यापक एमपीपी इंटर कॉलेज हेम चंद्र तिवारी प्रधानाचार्य मॉडर्न स्कूल के अलावा विद्यालय के सह प्रबंध निर्देशक आकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, एके शुक्ला, पी एन शुक्ला, दीक्षा श्रीवास्तव, राजमणि तिवारी, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, बंदिता शुक्ला, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, आरिफ अहमद, मनोज शुक्ला एवं राजीव श्रीवास्तव सहित तमाम छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे