Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को किया गया सम्मानित




अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समित तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एम एल के पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विगत माह ,सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाए जाने पर स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए योगदान हेतु उन्हें महाविद्यालय में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।



जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी को प्रारंभ हुआ जो आगामी 17 फरवरी तक चलेगा । सड़क सुरक्षा माह के तहत जनवरी माह में आयोजित प्रतियोगिताओं में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता हेतु परास्नातक विज्ञान संकाय की अनुकृति उपाध्याय को प्रथम, रुचि जयसवाल को द्वितीय, साइमा परवीन को तृतीय, ,ज्योति साहनी एवं प्रत्यक्षा सिंह को सांत्वना पुरस्कार तथा स्नातक विज्ञान संकाय की स्वास्तिका श्रीवास्तव को प्रथम ,निशा देवनाथ को द्वितीय, हेमा कौशल को तृतीय, फैज अहमद को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । वही परास्नातक कला संकाय की एकता त्रिपाठी को प्रथम ,आशुतोष मिश्रा को द्वितीय, अमृता मौर्य को तृतीय, अर्पिता चौधरी को सांत्वना पुरस्कार एवं स्नातक संकाय की सौम्या जयसवाल को प्रथम, पूर्णिमा यादव को द्वितीय, ज्योति गौतम को तृतीय , सरिता मद्धेशिया को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति के सचिव श्री अजय कुमार मिश्र जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों कीसंक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराते हुए निर्णायक मंडल के सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि श्री शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज तथा मुख्य नियंता एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ पी के सिंह, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान डॉ अरविंद कुमार द्विवेदी, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग डॉक्टर डी डी तिवारी, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉक्टर एम अंसारी जी ,इग्नू कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जे पी पांडे जी, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर आर के पांडे जी, बीएड विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रकाश मिश्र, परीक्षा प्रभारी डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ आशीष कुमार लाल व राम रहीस को अंग वस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों तथा विशेष रूप से तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति के सचिव अजय कुमार मिश्र के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस सीमित के सचिव मिश्रा को धन्यवाद देते हुए समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं तथा छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना से बचने हेतु सामान्य सावधानियों के प्रति सचेत किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टरआर के पांडे द्वारा किया गया । उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं को उनके दायित्व संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे