Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रदर्शनी के बाद पुरस्कार वितरण


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रेक्षागृह में एनुअल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी, सह निदेशक आकाश तिवारी, संस्था अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी व कोषाध्यक्ष मीता तिवारी के साथ मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जी एस मिश्रा वह हनुमानगढ़ी के महंत महेंद्र दास ने दीप प्रज्वलित कर किया ।


जानकारी के अनुसार पायनियर पब्लिक स्कूल परिसर में विज्ञान गणित सामाजिक विज्ञान तथा हिंदी व अंग्रेजी विषयों पर आधारित प्रदर्शनी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाया गया । दर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर लव कुश पांडे, डॉक्टर शिवानंद, डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव व सुबीर श्रीवास्तव द्वारा किया गया । प्रदर्शनी में प्रस्तुत विज्ञान विषय पर ग्लोबल वार्मिंग, वाटर हार्वेस्टिंग, डीप इरीगेशन, ह्यूमन रोबोट, वाटर साइकिलिंग गणित विषय पर आधारित सर्कल वा पाइथागोरस थैरम का वर्किंग मॉडल तथा जिओ मशीन सामाजिक विषय पर आधारित वोल्केनो इरेक्शन विथ अर्थ क्वीक तथा एक्सीडेंट प्रीवेंशन को सराहा । इसके अलावा अंग्रेजी तथा हिंदी व फिजिकल प्रदर्शनी भी आयोजित की गई । प्रदर्शनी का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरज अस्थाना ने दीप प्रज्वलन के बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ तिवारी ने बताया कि कोरोना काल के बाद से लेकर अब तक विद्यालय बंद रहे हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों के अंदर संकुचित भावना उत्पन्न होने लगी थी। सभी बच्चों के अंदर पुराने तौर पर स्फूर्ति तथा एनर्जी विकसित करने के लिए विद्यालय परिवार लगातार प्रयास कर रहा है । फिजिकल एक्टिविटी से लेकर स्पोर्ट्स वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अंदर नई ऊर्जा जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया  |
शिक्षा सत्र 2019 - 20 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय द्वारा वर्ष 2020 - 21 में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उनके अभिभावक के साथ आज के इस कार्यक्रम में प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की छात्रा सपना उपाध्याय, श्रेया तिवारी, अंशी श्रीवास्तव एवं स्तुति श्रीवास्तव द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, एके शुक्ला, पी एन शुक्ला, दीक्षा श्रीवास्तव, राजमणि तिवारी, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, बंदिता शुक्ला, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, आरिफ अहमद, मनोज शुक्ला एवं राजीव श्रीवास्तव सहित तमाम छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे