Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda: राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र- छात्राओं ने किया वृक्षारोपण


रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कालेज के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिपरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य किया। प्राथमिक विद्यालय पिपरी व उसके आसपास की खाली पड़ी जमीनों में पेंड लगाया गया। एक एक पौधे लगाकर अभियान को सफल बनाया। दोपहर बाद में बौद्धिक कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विज्ञान के शिक्षक डॉ राजमणि मिश्रा ने विज्ञान के सिद्धांतों को अब व्यवहार में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें जीवन के बहुमूल्य पदार्थ ही नहीं प्रदान करते बल्कि धरा के अस्तित्व का आधार है। स्फीहुर्रह्मान,अर्श मोहम्मद, मन्तशा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को गीत के माध्यम से वृक्षारोपण पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय यादव ने अतिथियों का स्वागत किया व मंगलवार को समापन समारोह की तैयारी के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक रविंद्र सिंह, डॉ ममता मिश्रा, विनोद पांडे के साथ शैली, गरिमा, आंचल, वसीम, राहुल, सौरभ, प्रशांत आदि प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे