रजनीश/ ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के विवेकानंद विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों ने भगवान श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिए स...
रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के विवेकानंद विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों ने भगवान श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्र कर आरएसएस के पदाधिकारियों को सौंपा। भगवान राम के मंदिर निर्माण में सहयोग देने पर मिली रसीद को लेकर छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चों में समर्पण निधि देने का उत्साह अधिक रहा। समर्पण निधि समारोह की अगुवाई विद्यालय के प्रबंधक के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण खेतान ने किया और सभी शिक्षकों के साथ छात्रों ने भी समर्पण राशि भेंट किया। बच्चों ने बताया कि उन्होंने उनके खर्चे के लिए मिली राशि को मंदिर में लगाने का संकल्प लिया था इस मौके पर प्रधानध्यापक हीरालाल, शिक्षक बृजेश शर्मा, दिनेश कुमार मिश्रा, अवधराज वर्मा, देवेंद्र प्रसाद, राधारमण, रामदीन, रामदीन कश्यप, दयाशंकर आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS