इमरान अहमद गोंडा :- शिक्षा क्षेत्र तरबगंज के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रांगी में विगत 8 वर्षों से सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत रहे अखिलेश तिव...
इमरान अहमद
गोंडा :- शिक्षा क्षेत्र तरबगंज के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रांगी में विगत 8 वर्षों से सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत रहे अखिलेश तिवारी का स्थानांतरण जनपद अयोध्या में होने से विद्यालय में तिवारी के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। श्री तिवारी को विद्यालय के समस्त स्टाप ने नम आंखों से विदा किया। वहीं तिवारी को अंग वस्त्र व धार्मिक बुके देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान से गदगद नम आँखों से अध्यापक ने सभी धन्यवाद करते हुए कहा की आप लोगों के व्यवहार को आजीवन भूला नहीं सकता।
COMMENTS