Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज :शिक्षक सेमिनार का हुआ आयोजन

रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। बेसिक शिक्षा के शिक्षकों का एक सेमिनार सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज के मीटिंग हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपनिदेशक डायट विनय मोहन वन एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

सभा में शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस सत्र में सेवानिवृत्त हो रहे गुरुजनों धर्मराज वाजपेयी, ओम प्रकाश शुक्ल, राजकुमार शुक्ला, हरिनारायण, हीरालाल मिश्र गुरुजनों का संक्षेप समारोह में माल्यर्पण, अंगवस्त्र एवम  रामचरित मानस पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। तथा सभी को उनके उत्तरार्द्ध जीवन के मंगल मय कामना की गई।

एडी बेसिक द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा उत्सव, एवम एक मार्च से खुल रहे प्राथमिक विद्यालय में चूना, गुब्बारे आदि लगाने व रोली चंदन से बच्चों का स्वागत करने के विषय पर प्रकाश डाला। तथा प्रेरणा शपथ दिलाई गई। बीईओ ने सभी शिक्षकों से कहा कि विद्यालय को पूरी तरह सुदृढ़ व सुंदर बनाने के साथ पुस्तकालय व खेल सामग्री से सुसज्जित कर लें और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को तत्काल पूरा करें। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिला कोसाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। संचालक ने बताया गया कि शिक्षक समाज के लिए सर्वोत्कृष्ट रूप से उत्तरदायी होता है तथा उसका स्थान समाज में सर्वश्रेष्ठ होता है। कार्यक्रम में तेज बहादुर सिंह, उमेश कुमार सिंह, मोहम्मद सईद, देवेंद्र सिंह, दूधनाथ सिंह, कृपाराम, इंद्रकुमार सिंह, रामकुमार मिश्र, मनोज कुमार शर्मा, मनोज कुमार पांडेय, रमेश बहादुर सिंह, अवधेश कुमार सिंह, मान सिंह, बाबूलाल यादव, कमल किशोर सिंह, देवेंद्र सिंह, विपिन सिंह, मनोज पांडेय, रवि प्रताप सिंह, महेंद्र गुप्ता, भालेन्दु सिंह, विनोद कुमार सिंह, विदुषी, प्रतिभा सिंह, सोनिया गुप्ता, निक्की पांडेय, मोनिका निगम, सविता सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे