Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:संकटमोचन धाम मे हुये खिचडी भोज मे दिखी समरसता


रूरल बार एसोशिएसन के बैनरतले हुआ सुंदरकाण्ड, उतारी गई हनुमान जी की आरती
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संकटमोचन धााम पर मंगलवार सामूहिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं सुन्दर काण्ड पाठ के आयोजन से हुआ । रूरल बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ ओझा ‘‘मुक्कू’’ तथा यू0पी बार  कांउसिल के सचिव देवेन्द्र मिश्र नगरहा व जू0बा0 एसोसिएशन के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं महामंत्री जय प्रकाश मिश्र ‘‘जेपी’’ ने हनुमान जी की आरती वन्दना की । समरसता भोज में आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष रोहित शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश एवं पूर्व प्रमुख विवेक त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने साथी अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों को पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया । आयोजन समिति द्वारा एडीजे मधु डोंगरा, एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता, एसडीएम सत्यप्रकाश त्रिपाठी, विधायक राजकुमार पाल, आईजी स्टाफ अवनीश चंद्र पांडेय, रजिस्टर, सीआरओ, उपजिलाधिकारी वी0के0 प्रसाद,रानीगंज विधायक धीरज ओझा, हरि प्रताप सिंह, डा० मनीष सिंह, लाल साहब अनिल सिंह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बार कांउसिल आफ उत्तर प्रदेश के सचिव देवेन्द्र मिश्र नगरहा ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा ही सामाजिक समरसता तथा न्याय के सरोकार को मजबूती दी जा रही है। रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि इस प्रकार के समरसता भोज के सामूहिक आयोजन से वंचित तपके को समता तथा न्याय के बीज मन्त्र से जोड़ा जाता है।
आयोजन समिति के संयोजक प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने सामूहिक खिचड़ी भोज की परम्परा को बार व बेंच के द्वारा समाज को न्याय तथा सद्भाव की मिशाल ठहराया। प्रारम्भ में जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्वान्ह से दिन भर चले सामूहिक खिचड़ी भोज में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, न्याययिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों व वादकारियों ने भी उत्साहजनक सहभागिता दी।


आयोजन समिति के दिवाकर दूबे, विकास सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह, आसिफ सिद्दीकी, जितेन्द्र सिंह, राहुल गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजीव सिंह, मनीष सिंह ने समरसता भोज के प्रबन्धन में सराहनीय योगदान देते दिखें। इस मौके पर अश्वनी सिंह, पूर्व अध्यक्ष जवाहर द्विवेदी, पूर्व महामंत्री शेष सिंह तथा शिवेश शुुक्ल, लाल साहब अनिल सिंह, उपभोक्ता संरक्षण फोरम के पूर्व न्यायिक सदस्य देवेश सिंह एडवोकेट, अजय ओझा एडवोकेट, विनय सिंह एडवोकेट, जूनियर बार के पूर्व उपाध्यक्ष विद्यासागर शुक्ला, संतोष त्रिपाठी एडवोकेट, सहित आदि लोग रहे।
खिचड़ी भोज में एसपी ,डीएम व सीडीओ भी हुए शामिल
जिला कलेक्ट्रेट परिसर  स्थित श्री संकट मोचन धाम पर अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज व सुंदरकांड पाठ  में सांध्य बेला जिले के जिलाधिकारी डॉ० नितिन बंसल और पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा एंव सीडीओ अश्वनी पांडेय, जिला सूचना अधिकारी विजय शुक्ल, एएसपी पूर्वी दिनेश दुबे भी पहुंच कर हनुमान जी का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर बार के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को श्री हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इसके पूर्व हनुमान जी की आरती के साथ खिचड़ी भोज का समापन किया गया। इस मौके पर उपभोक्ता संरक्षण फोरम सुल्तानपुर के न्यायिक सदस्य भारत भूषण त्रिपाठी, विद्यासागर शुक्ला एडवोकेट, महेश शुक्ला एडवोकेट , अश्वनी सिंह, लल्ली दुबे, संतोष नारायण मिश्र, आदित्य मिश्रा, मनोज कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे