Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:निर्माणाधीन अस्पताल की गुणवत्ता खंगालने पहुंची टीम, हड़कंप


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज सीएचसी परिसर में मंगलवार को निर्माणाधीन महिला एवं बाल चिकित्सालय के निर्माण की गुणवत्ता खंगालने प्रशासनिक टीम पहुंची। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील कुमार तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्राी का अवलोकन किया। लोक निर्माण विभाग ने निर्माण में प्रयोग की जा रही बालू तथा मोरंग के मिक्चर को जांच के लिए नमूने के रूप में ले गयी। इसके बाद निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने तहसील पहुंचकर एसडीएम रामनारायण को जांच की प्रारंभिक स्थिति से अवगत कराया। टीम के अचानक सीएचसी पहुंचने पर हड़कंप का माहौल दिखा। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक एवं काग्रंेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने निर्माणाधीन अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अनियमितता देख नाराज हुई थी। विधायक मोना ने जांच के लिए शासन को पत्र भी लिखा है। शासन द्वारा निर्माणाधीन अस्पताल की गुणवत्ता जांचने परखने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन भी कर रखा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे