Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:टेलीमेडिसिन सेवाओं से मिल रही लोगों को राहत


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़ । ग्रामीण स्तर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य परामर्श सेवाओं के लिए जनपद के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही हैं ।टेलीमेडिसिन सेवाओं के अंतर्गत 13 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन परामर्श दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ सी.पी शर्मा ने बताया कि जिले के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही है। इनमें बाल रोग, सामान्य औषधि, त्वचा रोग, मूत्र रोग, हड्डी रोग, तंत्रिका, ह्रदय रोग, अन्तःस्राव, किडनी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी, गैस्ट्रो एवं कैंसर रोग  शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सी.एच.सी. पर स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधायें सीमित होती हैं। उच्च सेवाओं के लिए व्यक्ति को जिला चिकित्सालय या फिर मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जबकि टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध होने से व्यक्ति या मरीज को वहीं उच्च स्वास्थ्य परामर्श मिल जाता है। श्री शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेल बनाए गए हैं। जब किसी व्यक्ति को उच्च परामर्श की आवश्यकता होती है तो सी.एच.सी. के चिकित्सक व्यक्ति को टेलीमेडिसिन सेल रेफर कर देते हैं।  इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी उच्च स्वास्थ्य सेवाएं मिल पा रही हैं। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों पर मरीजों का भार भी कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि सी.एच.सी. पर बने टेलीमेडिसिन सेल में  कैमरा, टी.वी. आदि के साथ ही जांच उपकरण भी उपलब्ध  हैं। साथ ही एक ट्रेंड स्टाफ नर्स भी रहता है।संग्रामगढ़ के अधीक्षक दिनेश सिंह  ने बताया कि टेली मेडिसिन सेवा शुरू होने से गावं स्तर पर पर सभी इस सुविधा से जुड़ रहे हैं जिसमे स्त्री रोग, हड्डी रोग, मूत्र रोग, ह्रदय रोग, मानसिक रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ जैसे रोगों के लिए संपर्क कर स्वस्थ हो रहे हैं । रविन्द्र कुमार सिंह  जिला समन्वयक टेली मेडिसिन ने बताया कि टेली मेडिसिन की सुविधा को और बेहतर करने के लिए नई नई योजना बनायीं जा रही है  उन्होंने बताया गंभीर बिमारियों के लिए सुझाव व इलाज ब्लाक स्तर पर ही मिल रहा हैं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा से जुड़ कर इसका लाभ ले रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे