Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:सई नदी के तट बंधों पर बांध कारीडोर बनाकर पर्यावरण व जल संचयन की सांसद ने संसद में उठाई मांग


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एक जीवनदायिनी सई नदी है,जो भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे में भी सम्मिलित कर लिया गया है। एक तरफ जहां सई नदी वरदान है वहीं दूसरी तरफ सई नदी के तमाम किनारों पर बसे छोटे-छोटे गांव के लोग विकास की किरणों से अभी भी कोसों दूर है। उन्हें न तो कोई सुलभ मार्ग है और न ही जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए उन्हें कोई सुविधाएं हैं । संसाधन के अभाव में कई दर्जन गांव ऐसे हैं, जहां लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करना, नाव का सहारा लेना या बीमार होने पर किसी तरह चारपाई पर लादकर पगडंडियों के सहारे चिकित्सालय में जाने के अलावा कोई चारा नहीं है। उक्त संदर्भ में जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता ने देश के प्रधानमंत्री से मिलकर व संसद में प्रश्न उठाते हुए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से समस्याओं को निजात हेतु मांग की है। सांसद संगम लाल गुप्ता ने अनुरोध करते हुए कहा कि जनहित के मद्देनजर लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के तहसील लालगंज से होकर तहसील सदर व तहसील पट्टी होते हुए गुजरने वाली सई नदी के किनारों पर बंधे व  कारीडोर का निर्माण कराकर जल संचयन और उसके साथ-साथ सुलभ मार्ग भी उपलब्ध कराए जाने तथा बंधों पर पर्यावरणीय दृष्टिकोण से बांस या अन्य जल संचयन करने वाले वृक्षों को सुनियोजित अच्छादन रोपण कराए जाने हेतु जल शक्ति मंत्रालय व पर्यावरण मंत्रालय की संयुक्त परियोजना बनाकर मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में कार्य कराए जिससे लोगों की समस्याएं दूर हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे