Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता करने वाले व्यक्तियों को किया जाये सम्मानित : डीएम


सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की डीएम ने की समीक्षा
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन समिति तथा डीलरशिप की बैठक शुक्रवार को सांयकाल जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एआरटीओ द्वारा गत बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान अब तक कितने टै्रक्टर में रिफलेक्टर लगवाये गये तथा कितनी सवारी गाड़ियों के फुट रेस्ट तुड़वाये गये तथा इस उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो इस सम्बन्ध में बैठक में कोई आंकड़ा सीओ टै्रफिक तथा एआरटीओ द्वारा प्रस्तुत नही कर सके। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि जनपद में 20 ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये है जहां पर अधिक दुर्घटनायें होती है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के प्रतिनिधि सहायक अभियन्ता से पूछा कि इन ब्लैक स्पाट पर क्या कार्यवाही की गयी है तो उनके द्वारा बताया गया कि 15 ब्लैक स्पाट राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित है तथा 04 ब्लैक स्पाट का आगणन मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी को प्रेषित कर दिया गया है, 01 स्पाट पर रम्बल स्ट्रिट लगाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इस बिन्दु पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड नोडल विभाग है और उनकी जिम्मेदारी है कि सम्बन्धित अन्य खण्ड से जानकारी प्राप्त कर अद्यतन स्थिति बैठक में प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पाट चिन्हित करने का कारण जानना चाहा जिस पर कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी एवं एआरटीओ को संयुक्त रूप से सभी स्पाटों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया कि उस स्पाट पर दुर्घटना का कारण क्या है, इसकी स्पष्ट स्पाट वार रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत किया जाये। एआरटीओ ने बताया कि पिछले तीन त्रैमास में 358 सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जिसका कारण ड्राइवर की लापरवाही या गलत साइड चलने से हुई है। जिलाधिकारी ने इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिये क्या प्रयास किये गये इसकी जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होने दुर्घटनाओ को रोकने के लिये तीन बिन्दुओं जोर दिया, सड़क निर्माण में तकनीकी कमी को दूर किया जाये, जागरूकता फैलायी जाये तथा तेज रफ्तार पर नियंत्रण किया जाये। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाये ताकि समाज में एक अच्छा सन्देश जाये तथा स्वेच्छा से मदद करने के लिये लोग आगे आये। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि प्रर्वतन की कार्यवाही में थाने में गाड़ियॉ नही बन्द की जाती जिस पर जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी से अपेक्षा कि की जो भी वाहन एआरटीओ द्वारा जब्त किये जाते है या पकड़े जाते है उन्हें थाने में बन्द करने हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष से अनुपालन सुनिश्चित करायें। थानों में बन्द गाड़ियॉ जो निष्प्रयोज्य हो गयी है उनकी सूची बनाकर नीलामी की कार्यवाही करायी जाये। एआरएम रोडवेज के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि विद्यालयवार बच्चों को ले जाने एवं ले आने वाले वाहन के संचालन हेतु गठित समितियों की नियमित बैठक का अनुश्रवण किया जाये तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यालय का वाहन क्षमता से अधिक बच्चे न बैठाये तथा विद्यालय के वाहन शादी विवाह जैसे कार्यो में उनका उपयोग न किया जाये। विद्यालय के वाहन के ड्राइवर का लाइसेन्स, उनके नेत्र परीक्षण तथा उनका चरित्र सत्यापन की रिपोर्ट प्राप्त की जाये तथा उसका विवरण बैठक में प्रस्तुत किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिना परमिट के जो गाड़िया चल रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में रजिस्टर्ड प्रदूषण एजेन्सियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होने अपेक्षा करते हुये कहा कि आमजनता को परिवहन विभाग की जो आनलाइन सुविधायें अनुमन्य है उनके सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये तथा कामन सर्विस सेन्टर की बैठक करके उन्हें भी जानकारी दी जाये। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा माह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, एआरटीओ सुशील कुमार मिश्र, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, सीओ टै्रफिक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे