Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:अब छात्रों के साथ पूरे मनोयोग से लगे शिक्षक करें आने वाली परीक्षा की तैयारी : डीआईओएस


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़ । कोविड-19 के कारण पिछले 11 महीनों तक पठन-पाठन बाधित रहा। लेकिन अब शासकीय निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय नियमित संचालित हो रहे हैं। अब छात्रों के साथ शिक्षक पूरे मनोयोग से लगे और आने वाली परीक्षा की तैयारी करें। यह बातें जिला विद्यालय निरीक्षक डां सर्वदा नंद ने जिले के बाघराय के बारौ स्थित रमापति तिवारी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि होने वाली बोर्ड  की परीक्षाएं बच्चों का भविष्य तय करती हैं, इसलिए अपने सपनों को साकार करने के लिए बचे हुए समय का पूरा उपयोग करें। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पूर्व कोआपरेटिव अध्यक्ष डॉ० के एन ओझा ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। स्कूल के संरक्षक क्षीरसागर तिवारी ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण तथा शाल व स्मृति चिन्ह देकर किया। बिहार  ब्लॉक प्रमुख अनुभव यादव का भी  सम्मान किया गया। विद्यालय की बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में आगंतुकों के प्रति विद्यालय के प्राचार्य कमलाकर प्रसाद  ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथीयों को अंग वस्त्रम व टैग लगाकर कॉलेज के राजेश त्रिपाठी व सचिन त्रिपाठी ने स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक तथा अभिभावकों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
____________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे