Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:पौष्टिक सामाग्री देकर एलायंस क्लब ने टीबी रोग से ग्रसित तीन बच्चों को लिया गोद


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। रविवार को पौष्टिक सामाग्री देकर एलायंस क्लब ने टीबी रोग से ग्रसित तीन बच्चों को गोद लिया। क्लब के एडवाइजर समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य ने तीनों बच्चों को चना, गुड़, दलिया, सोयाबीन, बिस्कुट, सहित पौष्टिक समाग्री देकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्हें समय से दवा लेने के साथ ही खानपान पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। 
एलायंस क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य ने कहा कि महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा  टीबी मरीजों केे गोद लेने की सराहनीय पहल की गई है। एलायंस क्लब ने टीबी रोग से ग्रसित जिले के 12 बच्चों को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि टीबी रोग में खानपान पर विशेष ध्यान देना होता है। खासतौर यदि बच्चे है तो उन्हें ज्यादा देखरेख की जरूरत पड़ती है। समय- समय पर जांच के साथ उनका देखभाल भी बहुत अहम होता है। उन्होंने कहा कि  पहले चरण में क्लब ने पल्टनबाजार की सुभाली, महुआर की शिवानी यादव व सिप्तैन रोड की फातिमा परवीन को गोद लिया है। अर्चना खंडेलवाल ने कहा कि इस पहल की जितनी सराहना की जाए कम है। इससे समाजसेवा का भाव जागृति होगा। इस अवसर पर ज्योति खंडेलवाल, मेघा खंडेवाल, सुधा अग्रवाल, शकुंतला आदि मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे