Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:कर्मचारियों की समस्या पर बनी सहमति का शासनादेश जारी न होने पर जताई नाराजगी



विरोध दर्ज कराते हुए काला फीता बांधकर किया कार्य 
एस के शुक्ला  
प्रतापगढ़ । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व प्रदेश सरकार के बीच कर्मचारियों की समस्या निस्तारण पर बनी सहमति का शासनादेश जारी नहीं किए जाने पर शुक्रवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने नाराजगी जताई। इसके विरोध में कर्मचारियों ने हाथ पर काला फीता बांधकर कार्य किया। विरोध प्रदर्शन के लिए परिसर में जुटे जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि मांगों के सम्बंध में दिए गए आश्वासन का शासनादेश सरकार ने जारी नहीं किया। ऐसे में विरोध प्रदर्शन 28 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। नेतृत्व कर रहे परिषद के जिला मंत्री डॉ. एसबी शुक्ल ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों से वादाखिलाफी की है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। अगर मांगों से सम्बंधित शासनादेश जारी नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने भी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे