Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar खुली बैठक के माध्यम से कोटा चयन होने से ग्रामीणों को मिली राहत



आलोक कुमार बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। बीते कुछ माह पूर्व से सांथा ब्लॉक के ग्रामपंचायत लेदवा श्रीपाल में कोटा रिक्त चल रहा था। जिससे आम ग्रामीण आबादी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे आज जिम्मेदार द्वारा खुली बैठक न माध्यम से कोटेदार का चयन किया गया।
इसी कड़ी में बताते चले कि आज गुरुवार को सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लेदवा श्रीपाल में कोटे के चयन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत में रिक्त चल रहे कोटे के चयन करना था। आज के कोटा चयन मे जिम्मेदार द्वारा सर्व सम्मति राशन वितरण हेतु कोटा चयन के रूप में आदर्श सावित्री स्वयं सहायता समूह को चुना गया।
जिससे लंबे समय से चल रहे कोटे के विवाद के बाद पटाक्षेप हो गया। लेदवा श्रीपाल में कोटे का चयन के नियमानुसार प्रथम वरीयता के क्रम में आदर्श सावित्री स्वयं सहायता को कोटे की जिम्मेदारी दी गई। इस कोटा चयन के अवसर पर गजानन पाल, दिनेश कुमार केशरवानी, मोहम्मद सर्मद खान, अबरार अहमद समेत सभी समूह की महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे