Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकियो में वितरित की गयी स्वच्छता सामग्री

 

राजकुमार शर्मा 

बहराईच :- आज  42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सभी सीमा चौकियों में  स्वच्छता सामग्री जैसे मास्क , सेनेटाईजर और साबुन का वितरण किया गया | 42 वी वाहिनी की सीमा चौकी कोदिया में सुकुमार देव वर्मा , सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों को मास्क , सेनेटाईजर और साबुन का वितरण किया व ग्रामीणों से साफ़-सफाई के माध्यम से स्वच्छ रहने हेतु अपील किया|  वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्व है |


उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सभी को भारत सरकार द्वारा लांच की गयी लाभकारी योजनाओ के बारे में बताया साथ ही साथ इन योजनाओ का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित भी किया  | कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ट भारत का प्रचार प्रसार किया किया गया | सीमा चौकी रुपैडिहा में नि. रमेश कुमार ग्वाला ने स्वच्छता सामग्री का वितरण किया तथा कहा कि 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है तथा आगे भी ग्रामीणों के उत्थान हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे |

युवाओ से आहान किया गया कि स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनायें | साफ़ सफाई के माध्यम से कोविड-19 के साथ साथ अन्य विभिन्न प्रकार की बिमारियों से भी बचा जा सकता है | उन्होंने अपने संबोधन में सभी से आपसी समन्वय, सहयोग व सकारात्मक माहौल के लिए अपील की जो विकास की मुख्य कड़ी है । मुन्शिपुरवा में नि. अजय कुमार, बक्शीफारेस्ट में गंगाराम, शिवपुर में नि. अरुण कुमार सिंह, संथालिया में नि. भरत भूषण इत्यादी के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता सामग्री का वितरण किया गया |  सीमावर्ती क्षेत्र के लाभार्थियों के द्वारा  कार्यक्रम की जमकर सराहना की गयी | उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों में चौकी प्रभारी एवं अन्य कार्मिक के साथ ग्रामीण उपस्थित रहें |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे