Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा पुलिस को मिली कामयाबी,एक बड़े ज़हर खुरानी गिरोह का भंडाफोड़

 

इमरान अहमद

गोंडा :- नगर कोतवाली गोंडा पुलिस ने स्वाट टीम व सर्विलांस की मदद से एक जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस,अवैध तमंचा 12 बोर मय 1 जिंदा कारतूस wa 100 नशीली गोलियां अल्फराजोलाम व 20 हजार रुपये नगद भी बरामद किया है ।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 21 फरवरी को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मनकापुर बस स्टाप के पास वादी अकरम खाॅ पुत्र स्व0 हकीम खाॅ कुतुबगंज बाजार थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके पास से 70 हजार रुपये,मोबाइल व कुछ जरूरी कागजात लेकर चले गये। जिसके सम्बन्ध में वादी ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,स्वाट व सर्विलांस की टीम को घटना के बारे में जल्द खुलासा करने का आदेश दिया।प्रभारी निरीक्षक को0 नगर आलोक राव व पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद  उतरौला रोड पर स्थित नमकीन फैक्ट्री के पास से जहरखुरानी की योजना बनाते समय जहर खुरानी गिरोह के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।


जामातलाशी के दौरान अभियुक्त उमेश कुमार निषाद पुत्र सीताराम निवासी हतवा थाना नवाबगंज के पास से 01अदद 12 बोर तमंचा मय 01अदद जिन्दा कारतूस व 7 हजार रू0 नगद, अभियुक्त धर्म बक्श यादव पुत्र शियाराम यादव निवासी दुल्लापुर थाना नवाबगंज के पास से 01अदद तमंचा 315 बोर मय 01अदद जिन्दा कारतूस,7 हजार रू0 नगद व अभियुक्त लवकुश दुबे पुत्र भगवती प्रसाद दुबे निवासी झिलाही सिसवा थाना मनकापुर के कब्जे से 100 अदद नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम, 6 हजार रुपये नगद बरामद हुए। पैसो के बारे में पूछे जाने पर अभियुक्तगणों ने बताया गया कि दिनांक 21 फरवरी की सुबह मनकापुर बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति को नशीली चाय पिलाकर उससे 70 हजार रुपये व 01 अदद मोबाइल चोरी किये थे। उक्त गिरोह का मुख्य सरगना लवकुश दुबे है।जो अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर जनपद गोण्डा,बलरामपुर, बहराइच आदि जनपदों के बस स्टाप/रेलवें स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों से दोस्ती कर चाय व अन्य पेय पदार्थो में नशीली गोलिया मिलाकर जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को रिमांड के लिए न्यायालय रवाना कर दिया गया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे