Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...छात्रों ने मनाया अमृत महोत्सव


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज प्रेक्षागृह में शैक्षिक सत्र 2020 - 21 के अंतिम दिन आजाद भारत के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कला प्रदर्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।



जानकारी के अनुसार पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज प्रेक्षागृह में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कला प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। वही कला प्रदर्शन के तहत पेंटिंग प्रतियोगिताओं के अंतर्गत थंब पेंटिंग, ब्रश पेंटिंग, स्क्रैच पेंटिंग, पेंसिल पेंटिंग तथा फिंगर पेंटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉ एम पी तिवारी, सह निर्देशक आकाश तिवारी, संस्था अध्यक्ष डॉक्टर पीएन तिवारी तथा कोषाध्यक्ष मीता तिवारी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बच्चों के प्रस्तुति की सराहना करते हुए बधाई दी । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर तिवारी ने बताया कि वैसे तो शैक्षिक सत्र 2021 - 22 दो अप्रैल से प्रारंभ होना है, परंतु कोरोना काल के कारण बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता में आई कमी को पूरा करने के लिए नया शिक्षा शास्त्र 15 मार्च से ही शुरू कर दिया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे