Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विश्व उपभोक्ता दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में अंतर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को विश्व उपभोक्ता दिवस के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया गया ।



जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉ एम पी तिवारी ने विश्व उपभोक्ता दिवस के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि कंज्यूमर को उनके राइट्स से अवगत कराने के उद्देश्य से विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, नापतोल में गड़बड़ी, मनमाने दाम वसूलना, पक्का बिल ना देना, बगैर मानक वस्तुओं के विक्रय, ठगी, सामान की बिक्री के बाद गारंटी अथवा वारंटी के बावजूद सेवा प्रदान नहीं करने जैसे ढेरों समस्याओं से ग्राहक का सामना अक्सर होता रहता है। ऐसी समस्याओं से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने और अनेक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए 15 मार्च को वर्ल्ड कंज्यूमर राइट्स डे मनाया जाता है । वास्तव में यह कस्टमर को उनके शक्तियों व अधिकारों के बारे में जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कला एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कला प्रतियोगिता में कक्षा 5 के अंजली मिश्रा, गरिमा चौधरी एवं शिवेंद्र शुक्ला ने प्रथम स्थान, गायत्री ने द्वितीय तथा साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 9 से 12 तक सीनियर ग्रुप में प्रियांशु त्रिपाठी प्रथम, कीर्ति सिंह एवं ओजस्वी श्रीवास्तव द्वितीय तथा प्रियंका मोदनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें खुशी तिवारी प्रथम, तनिष्का कसौधन द्वितीय व अनन्या तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जागो ग्राहक जागो शीर्षक पर एक नाटक का भी मंचन किया, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया । नाटक में आकाश त्रिवेदी, रुद्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, सौरभ शुक्ला एवं स्लोक कसौंधन ने अच्छा अभिनय किया ।



कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव व शिखा श्रीवास्तव के अलावा अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, टी एन शुक्ला, एके शुक्ला, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, राजमणि, मनोज शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव तथा अध्यापिका पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, बंदिता शुक्ला, दीक्षा श्रीवास्तव व नेहा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे