Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... राजपाल का एक दिवसीय दौरा


अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील में स्थित इमलिया कोडर के महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज एवं दीनदयाल शोध संस्थान में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंची। यहाँ संस्थान परिसर में आयोजित थारु जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्यपाल ने शिरकत की। राज्यपाल केे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर भाजपा विधायकों तथा पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

 जानकारी  के अनुसार पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल महोदया ने संस्थान में नवीन निर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए थारु जनजाति की छात्राओं व महिलाओं से मुलाकात की। कार्यक्रम में थारु जनजाति की छात्राओं व महिलाओं द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा जन्म के बाद तीन चार वर्ष से मिले तो वह बेहतर है। इससे बालक-बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने आंगनबाड़ी शिक्षा, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण और नई शिक्षा नीति की व्यवस्थाओं को लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने थारु जनजाति के आरक्षण के मुद्दे पर मंच से बोला कि आरक्षण लागू करना भारत सरकार तक का विषय नहीं है। राजनीतिक आरक्षण देश में कोर्ट ही लागू करता है। कई जातियां हैं और कई जनजातियां हैं, ऐसे में यदि आरक्षण उपजाति के तौर पर लागू किया जाता है तो उसके विभाजन में बड़े पैमाने पर समस्या होगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 36 में से 24 लड़कियों को गोल्ड मेडल मिला । उन्होंने कहा कि अगर बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए तो वह समाज में मूल चूल परिवर्तन ला सकती हैं । श्रीमती पटेल ने अभिभावकों से अपील किया की हर माता-पिता को बालिका शिक्षा पर ध्यान देना चहिए और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि इमिलिया कोडर में थारू जनजाति के लिए और जो कुछ भी राजभवन या उत्तर प्रदेश सरकार कर सकती है, वह जरूर करेगी। बता दें कि इमलिया कोडर में बनाए गए कंप्यूटर प्रयोगशाला के लिए राजभवन द्वारा ही आर्थिक सहायता प्रदान की गई है । महामहिम राज्यपाल के इमलिया कोडर पहुंचने पर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक शैलेश सिंह शैलू, विधायक सदर पलटू राम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चंद राम चौधरी, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर के प्रभारी व महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकृपाल शुक्ला सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम में पहुंचते हैं महाराणा प्रताप के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप की गौरव गाथा को भी इंगित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के अलावा कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में थारू जनजाति परिवार के छात्र-छात्राएं तथा उनके परिजन स्थानीय लोग मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे