Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA : फूस के घर में लगी आग, सारी गृहस्थी जलकर खाक :




ओ पी भारती
वजीरगंज : क्षेत्र के उदयपुरग्रंट में सोमवार के अपरान्ह लगभग 1.30 बजे अर्जुन मौर्य के छप्पर के घर में खाना बनाते समय उठी चिंगारी से  आग लग गयी,  जिस से घर मे     रखी राशन, कपड़े, ₹15000 नगदी सहित गृहस्थी का समस्त सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार उसका   लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के काफी प्रयासोंं  के बाद आग पर काबू  पाया जा सका। लेखपाल दीपक तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है। मौके पर पहुच रहा हूँ। क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील कार्यालय को प्रेषित की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे