Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:जहरीली शराब पीने से एक ही गांव में चार मौते, आधा दर्जन की हालत नाजुक


घटना को लेकर आईजी तथा डीआईजी ने किया निरीक्षण

नवाबगंज एसओ समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित
क्षेत्रीय विधायक मोना ने मृतक परिजनों को दी दस-दस हजार की सहायता, मदद में लगाई टीम

एस•के• शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज सर्किल के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर दाबी गांव में जहरीली शराब पीने से दम्पति समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वही शराब पीने के कारण छह लोग गम्भीर रूप से बीमारी की दशा में प्रयागराज मेडिकल कालेज में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी ने नबाबगंज थानाध्यक्ष प्रभात कुमार समेत हल्के के दरोगा व बीट आरक्षी को निलम्बित कर दिया है।
घटना को लेकर अवैघ शराब विक्रेता बाबूलाल पटेल के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में केस भी दर्ज किया है। वही प्रयागराज जोन के आईजी, जिले के डीएम तथा आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त समेत वरिष्ठ अफसरों ने भी गांव पहुंचकर घटना के तथ्यों की जानकारी जुटाई। रामपुर दाबी गांव के मजदूर परिवार के कुछ सदस्यों ने रविवार को नबाबगंज थाना के नया का पुरवा गांव से शराब खरीद कर पिया था। देर शाम शराब पीने वाले मजदूरों की दुकान से घर लौटते समय स्थिति बिगड़ने लगी। जब तक परिजन उपचार के लिए इन्हें अस्पताल ले जाते देखते ही देखते गांव के चार लोगो ंने दम तोड़ दिया। गांव में शराब पीने से हुई मौत को लेकर चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है तथा पुलिस व आबकारी विभाग के खिलाफ आक्रोश भी देखा जा रहा है। रविवार की रात ही गांव के सुनीता सरोज (55) पत्नी जवाहर लाल सरोज की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं रात में ही गांव के तीन और लोगों जिनमें विजय कुमार (35)रामप्रसाद (40) की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। इधर गांव के जवाहर लाल ने भी रात करीब एक बजे दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कम्प मच गया। सोमवार की सुबह गांव के बाबूलाल (50) रामदेव(40), मुन्ना लाला (30), अमृतलाल (48), नन्हे लाल (50) तथा ओम प्रकाश (30) को भी गम्भीर दशा में प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। वही घटना में गांव के बाबूलाल की आंख की रोशनी भी चली गयी है। घटना को लेकर प्रयागराज के आईजी कबीन्द्र प्रताप सिंह ने एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी के साथ निरीक्षण किया। वही डीएम डां0 नितिन बंसल ने भी सोमवार को दोपहर गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने ग्रामीणों को दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्यवाई कराये जाने का भरोसा दिलाया है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने दुख जताया है। विधायक मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल तथा आशीष उपाध्याय व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी गांव पहुंचे । यहां प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने मृतकों के परिजनों को विधायक आराधना मिश्रा की ओर से दस-दस हजार रूपये की त्वारित सहायता प्रदान की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे