Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar सोसायटी के तत्वाधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया



नारी अबला नहीं वो सबला है-डॉ.तय्यबा
आलोक कुमार बर्नवाल। एम.एन.पब्लिक एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान के तहत मिशन शक्ति आभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा.तय्यबा ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहीं कि माहिलाओं एंव बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की सुरूआत घर होनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डॉ.सादिया डॉ.आतिया दोनों ने संयुक्त रूप से कहा बेटा बेटी में कोई भेद भाव ना करें कोख में बेटियों की हत्या और बाल विवाह की सार्वजनिक रूप से निदा होनी चाहिए महिलाओं व युवतियों को अपने खिलाफ होने वाली हिंसा या अपराध की शिकायत जरूर करना चाहिए इसके लिए 1090, 1070, 189 महिला हेल्पलाइन नंबर सरकार की तरफ से जारी किया गया है महिला उत्पीड़न को रोकने को चला जागरूकता अभियान एम.एन.पब्लिक इंटर कॉलेज सौनौरा गौसी में बालिका सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई गई बेटियों की सुरक्षा के लिए विद्यालय की शिक्षिका शालिनी गुप्ता ने प्रेरित किया इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सालिम हाशमी खदीजा खातून, आसिया खातून, फरजाना खातून, मिना कुमारी, शालनी गुप्ता, कुलसूम, सूफिया खातून, मैसरा खातून, समीदा खातून साहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे