Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar कृषि विभाग ने ग्रामीणों को चूहा, मच्छर आदि के नियंत्रण हेतू दी जानकारी




जेई, एई आदि के बीमारी में प्रसार में है जिम्मेदार
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। सांथा विकास खण्ड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत में शुमार लोहरसन में कृषि विभाग द्वारा जागरूकता गोष्ठी कार्यक्रम किया गया। जिसमे क्षेत्रीय महिलाओं को चूहा, मच्छर, छछुंदर आदि के द्वारा मानव जीवन मे होने वाले नुकसान को बताया गया और साथ ही इनके नियंत्रण के लिए उपायों को बताया गया। जिससे जेई, एई आदि बीमारियों के प्रसार को बल नही मिल पायेगा।
आज लोहरसन में कृषि विभाग के जिम्मेदार प्रशिक्षण कर्ता द्वारा संगोष्ठी में बताया कि आज के वर्तमान समय मे जेई एई के प्रसार को हम लोगो के द्वारा कुछ सावधानियां बरत कर नियंत्रित किया जा सकता है। साफसफाई आदि भी बेहद जरूरी है। इसके साथ ही चूहा मच्छर आदि के नियंत्रण में रसायन के प्रयोग के दौरान दस्ताने का उपयोग, रसायनों को बच्चो के पहुँच से दूर, मरे हुए चूहों को मिट्टी में दबा दे, दवा रसायन के प्रयोग के दौरान खाद्य पदार्थ को ढक कर रखे, इसके साथ ही चूहेदानी का उपयोग आदि करके भी नियंत्रित किया जा सकता है। इसतरह से प्रशिक्षणकर्ता द्वारा उपस्थित तमाम ग्रामीणो को चूहा, मच्छर आदि के नियंत्रण के उपयोग को बताया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे