Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar विधायक ने प्रशिक्षण प्राप्त बच्चो में किया प्रमाण पत्र का वितरण




साथ ही शहीदों का किया नमन
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेंहदावल क्षेत्र के बेलहरकला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भगौसा स्थित मेहदवाल आई0टी0आई0 परिसर में कौशल विकास मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त बच्चो में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस बाबत बताते चले कि मंगलवार को ग्राम भगौसा में मुख्यातिथि के रूप में आये मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को नमन करने के साथ ही किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के 4 साल पूर्ण होने के विकास कार्यो को बताया गया। इस अवसर पर विधायक राकेश सिंह बघेल ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो को इनके विषय मे बताया गया। देश के प्रति इनके कुरबानी को याद किया और सभी को इन शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। इन्होंने बताया कि पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास मिशन, अंत्योदय जैसे कार्यों का उन्होंने वर्णन किया और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है। किसी भी गरीब असहाय व्यक्तियों का उत्पीड़न नहीं होने पा रहा है। महिलाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। हमारे शासनकाल में जो योजनाओं का लाभ गरीबों को मिलना चाहिए था वह गरीबो तक पहुँच रहा है। इसतरह से अनेको बातो को कहा गया। इसके साथ ही सभी प्रशिक्षण प्राप्त बच्चो को प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय आईटीआई भगौसा के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित युवकों को संस्थान में चल रहे विभिन्न प्रकार रोजगार परक विषयो को बताया गया। जिसमे विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत 50 प्रशिक्षित प्राप्त बच्चो जिसमे अफसाना खातून, तस्लीमुनिशा, पुष्पा, अर्चना, सोनी, महिमा, फातिमा, पूनम, रीना, निर्मला, गेना देवी, शकुंतला आदि प्रशिक्षण प्राप्त बच्चो में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही विधायक ने कहा कि एक माह के अंदर मुख्य मार्ग से भगौसा आईटीआई को पिच रोड से जोड़ने का कार्य भी प्रारम्भ किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक अजय कुमार राना द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कौशल विकास मिशन के अंतर्गत पूरे जिले में संचालित समस्त प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित किया जा रहा है
इस कार्यक्रम में उपस्थित मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल, धीरेंद्र विक्रम सिंह, महेश लोधी ,राकेश सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ शेरू सिंह, सिप्पू सिंह, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन जितेंद्र उपाध्याय, प्रेम शंकर, नंदकुमार, प्रदीप पटेल, संदीप गौड़, संतोष शर्मा, अभिषेक पाठक, अनिल कुमार, अजय कुमार, सोनू यादव आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे