Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar लावारिश हाल में मिला नवजात शिशु, हालत गंभीर



बखिरा नगर पंचायत के अमरडोभा के पास का मामला
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मंगलबार को बखिरा नगर पंचायत के अमरडोभा के पास मार्ग किनारे नवजात शिशु लावारिश हालात में पड़ा मिला। राहगीरों के देखने के बाद नवजात शिशु को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
इस बाबत बताते चलें कि मंगलवार को बखिरा नगर पंचायत के अमरडोभा में सुबह लगभग छह बजे के आसपास एक नवजात शिशु लावारिश हाल में अमरडोभा में सड़क के किनारे मिला। वहां से गुजर रहे राहगीरों को बच्चें के रोने की आवाज सुनाई दी, रोने की आवाज सुनते ही तो वहाँ भीड़ इक्कठी होने लगी उपस्थित भीड़ और स्थानीय लोगो ने नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा पहुँचाया। इस घटना की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई। अमरडोभा चौराहे से पीएचसी तक लोगों की काफी भीड़ इक्कठा हो गई। जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा ऑक्सीजन देते हुए बच्चे का प्राथमिक इलाज शुरू किया गया।

क्या बोले प्रभारी स्वास्थ्य अधीक्षक

एक नवजात शिशु को भर्ती कराया गया है। जिसकी उम्र 1 दिन की है। बच्चे के वजन ढाई किलो है और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। स्टाफ बच्चे की पूरी देखरेख में जुटे हुए हैं ताकि वह पूर्णता स्वस्थ हो जाए

डॉक्टर उत्तम
प्रभारी अधीक्षक
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बखिरा
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे