Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar फोकस सैम्‍पलिंग अभियान चलाकर मापेंगे कोरोना का प्रभाव




13 से लेकर 27 मार्च तक लक्षित समूहों में होगी कोरोना सैम्‍पलिंग
मजदूरों, यात्रियों, बाजारों व शराब की दुकानों पर लिए जाएंगे सैम्‍पल

आलोक कुमार बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। होली पर्व पर लोगों की कोविड - 19 से सुरक्षा तथा वर्तमान स्थितियों में जनपद में कोरोना कितना प्रभावी है, यह जानने के लिए जनपद के विभिन्‍न समूहों, बाजारों व अन्‍य स्‍थानों पर रैण्‍डम फोकस सैम्‍पलिंग की जाएगी। 13 मार्च से 27 मार्च तक 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में कुल 18 टीमें हिस्‍सा लेंगी और जनपद के 9 स्‍वास्‍थ्‍य इकाई क्षेत्रों में चेकिंग करेंगी।

अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी व कोविड - 19 के नोडल डॉ मोहन झा ने बताया कि आने वाले होली त्‍यौहार तथा विभिन्‍न राज्‍यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर निगरानी के लिए फोकस सैम्‍पलिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्‍न स्‍कूल कालेजों के साथ ही होली की दुकानों और अन्‍य लक्षित समूहों के बीच अभियान चलेगा। अब तक जनपद में कुल 3451 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इनमें से 3389 इलाज के बाद पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हो गए हैं। 44 की मौत हो गई तथा 18 केस वर्तमान में एक्टिव हैं। एपीडेमियोलाजिस्‍ट के निर्देशन में यह फोकस सैम्‍पलिंग अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

फोकस सैंपलिंग के लक्षित समूह

13 मार्च- को विभिन्‍न कंस्‍ट्रक्‍शन साइट व लेबर चौराहे
14 मार्च - ठेला और खोमचा लगाने वाले
15 व 16 मार्च - स्‍कूल और कालेजों में
17 व 26 मार्च - स्‍थानीय यात्री वाहनों व चौराहों पर
18 मार्च - पान और सिगरेट की दूकान व स्‍ट्रीट वेण्‍डर्स
19 मार्च - नमकीन, दूध व मिठाई की दुकानें
20 मार्च - रिक्‍शा, ई रिक्‍शा व टैम्‍पो चालक
21 मार्च - प्राइवेट व सार्वजनिक बस स्‍टेशन
22 व 25 मार्च - होली से सम्‍बन्धित मार्केट व कपड़ों की दुकान
23 मार्च - जनपद के होटल व रेस्‍टोरेण्‍ट
24 मार्च - मॉल, मार्केट, कपड़ा मार्केट व रेडीमेड शाप
27 मार्च - भांग, ठंडाई, देशी व विदेशी शराब की दुकान

वर्तमान मे जनपद में 18 एक्टिव केस

जनपद में वर्तमान में कुल 18 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मे 6 एमसीएच विंग जिला चिकित्‍सालय में स्थित एलटू फैसिलिटी में , 1 बस्‍ती में स्थित मेडिकल कालेज में है तो वहीं 11 जनपद के विभिन्‍न क्षेत्रों में आरआरटी टीम की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे