Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar विधायक राकेश सिंह बघेल ने फीता काटकर ज्ञान एकेडमी विद्यालय का किया उद्घाटन




शिक्षा के क्षेत्र में प्रधान का प्रयास सराहनीय-राकेश सिंह बघेल

आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत डबरा मे प्रधान ज्ञान चंद कन्नौजिया द्वारा शिक्षा के विकास के लिए इंग्लिश मीडियम विद्यालय की स्थापना किया गया। जिसमें प्रधान के प्रयास से एक बेहतरीन विद्यालय जो आधुनिक शिक्षा के नव तकनीक से सुसज्जित है। जिसका रविवार को मेंहदावल विधायक द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस बाबत बताते चले कि सांथा ब्लॉक के पिछड़े क्षेत्र में शुमार ग्राम पंचायत डबरा के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे प्रधान ज्ञानचंद कन्नौजिया द्वारा ग्राम के चौमुखी विकास के साथ ही एक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय का निर्माण भी करवाया गया। ग्राम पंचायत डबरा, फेउसा पसाई के मध्य में ज्ञान एकेडमी के नाम से अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय का उद्घाटन रविवार को मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा फीता काटकर किया गया। ज्ञान एकेडमी विद्यालय का उद्घाटन विधायक द्वारा मंच पर माँ सरस्वती के प्रतिमा की विधिवत पूजन अर्चन के बाद मुख्यातिथि राकेश सिंह बघेल द्वारा फीता काटकर नव निर्मित विद्यालय के कार्यप्रणाली को आज से प्रारम्भ किया गया। रविवार को इस विद्यालय के उद्घाटन के बाद विधायक द्वारा प्रबंधक ज्ञानचंद कन्नौजिया के विद्यालय स्थापना के कार्य को सराहा गया और ऐसे ही सामाजिक कार्यो के लिए प्रशंसा किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर विधायक द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान ज्ञानचंद कन्नौजिया के द्वारा इस विद्यालय की स्थापना करके क्षेत्रीय लोगो मे आधुनिक शिक्षा की नींव रखी गयी है। इस क्षेत्र में प्राइमरी स्तर के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के बन जाने से आसपास के परिवार के बच्चो को बेहतर शिक्षा मिलेगी। सभी सुविधाओं से सुसज्जित ज्ञान एकेडमी के द्वारा शिक्षा का विकास होगा जो क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगायेगा। इस तरह से विद्यालय निर्माण के प्रयास को सराहा गया। मेरे द्वारा क्षेत्र की जनता के हित के लिए सदैव तत्पर रहता हूं। मेरी प्राथमिकता में क्षेत्र की जनता का हित सर्वोपरि है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार आम आदमी के लिए अनेको योजनाओ को लायी है। जिससे आम जनता को काफी सहूलियत हुई है। इस तरह से अनेक बातों को विधायक ने उपस्थित सभी लोगो से कहा। साथ ही निर्वतमान प्रधान व ज्ञान एकेडमी के प्रबंधक ज्ञानचंद द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि मेरा प्रयास हमेशा से रहा कि इस क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षा आसपास के लोगो को मिले। जिसके लिए मेरे द्वारा अपने इस सोच को धरातल पर उतारने के लिए विगत कई वर्षों से विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया गया। जो आज पूर्ण होकर शिक्षण कार्य के लिए शुभारंभ किया गया। जो क्षेत्र के सभी बच्चो को शिक्षा देने के लिए तत्परता से कार्य करता रहेगा। आम गरीब बच्चो के लिए भी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करे यह भी प्रयास रहेगा। इस तरह से अनेको बातो को प्रबंधक व निर्वतमान प्रधान द्वारा कहा गया। साथ ही विधायक द्वारा उपस्थित होकर विद्यालय के व्यवस्था को प्रारम्भ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस उद्घाटन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र कन्नौजिया, धर्मसिंहवा प्रधान मौलाना वारिस अली, भाजपा नेता अरविंद यादव, लालचंद शर्मा, जिलामंत्री अरुण सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, प्रबन्धक ज्ञानचंद कन्नौजिया, एडवोकेट हरीश चंद कन्नौजिया आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे