Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar यज्ञ हवन के साथ श्रीराम कथा का हुआ समापन, भंडारा हुआ आयोजित



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। बेलहरकला विकास खण्ड स्थित ग्रामपंचायत रसूलपुर अन्तर्गत स्थित डिगेश्वरनाथ मंदिर पर 21 मार्च से चल रहे श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ व रामलीला समारोह का आयोजन आज सम्पन्न हुआ। जिस बाबत आज मंदिर पर पुर्णाहुति आयोजन व भंडारा कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों की आबादी हवन कार्यक्रम व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन में शामिल होकर प्रसाद का ग्रहण किया गया। इस अवसर पर आयोजनकर्ता द्वारा बताया गया कि इस यज्ञ कार्यक्रम के द्वारा क्षेत्र में समरसता का प्रसार होता है। साथ ही वातावरण में स्वच्छता व शुद्धता का प्रसार होता है। इस तरह के आयोजन से लोगो मे ईश्वर के प्रति श्रद्धाभाव बनी रहती है। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे महाराज राधेश्याम शरण शास्त्री ने अपने मधुर वचनों से श्रीराम कथा पाठ को कहा गया। इस कार्यक्रम के पुर्णाहुति के अवसर पर आयोजक अभिषेक कुमार बर्नवाल, राजेंद्र प्रसाद बर्नवाल, राहुल बर्नवाल के साथ ही शिवप्रसाद, रामतिलक, श्यामसुंदर, अर्जुन, पिंटू, अखिलेश मिश्र, झिनकू, गुड्डू, विजय नारायण, आर्यन, अनन्या, चोलहई आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे