Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शासन, प्रशासन के निर्देशों की सीएचसी कर्नलगंज उड़ाई जा रही धज्जियाँ

सीएचसी कर्नलगंज के अधीक्षक सुरेश चन्द्रा का फोटो हुआ कैमरे में कैद व बीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कर्नलगंज (गोंडा) । तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कर्नलगंज में शासन प्रशासन के सख्त निर्देशों  को दरकिनार कर कोविड प्रोटोकॉल का सरासर उल्लंघन करते हुए सीएससी अधीक्षक कर्नलगंज सुरेश चंद्र द्वारा शुक्रवार 9 अप्रैल 2021 को दोपहर में अपने चेंबर में बैठ कर खुद बिना मास्क लगाए खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग कोविड प्रोटोकॉल को दरकिनार कर मरीजों की काफी भीड़ के बीच बिना सामाजिक दूरी के मरीजों को देखते हुए इलाज किये जाने का लापरवाही पूर्ण हैरतअंगेज मामला सामने आया। 



जो अस्पताल का हाल खबर लेने पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ता के कैमरे में कैद होने के साथ ही उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी खबर होते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। जबकि कर्नलगंज क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक पूरे क्षेत्र में 15 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। गुरुवार को कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के दौरान 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें एक युवक कोरोना की जांच के दौरान अपनी पॉजिटिव रिजल्ट आते ही भाग खड़ा हुआ। जिसकी तलाश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगे गये।वहीं लगातार कोरोना मरीजों से क्षेत्र की स्थिति खराब होती जा रही है। फिर भी अस्पताल के जिम्मेदार पद पर आसीन अधीक्षक चंद्रा कोविड नियमों को दरकिनार कर सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं और खुद मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना कर सीएचसी में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे सीएचसी में ही दूसरे तल पर भी भारी भीड़ दिखाई पड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता नहीं दिखा। अब सवाल यह उठता है कि जब अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी ही मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का सरासर उल्लंघन कर शासन प्रशासन के निर्देशों को धता बता रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आम जनमानस से कोविड नियमों का पालन और मास्क, सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन कैसे कराया जा सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे