Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सड़क हादसे में 26 लोग घायल


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप उस समय अनियंत्रित होकर पलट गई, जब ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाने का प्रयास किया । डीसीएम की रफ्तार इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाते ही डीसीएम दूसरी तरफ मुड़कर पलट गई । इस दुर्घटना में डीसीएम में सवार 26 लोग घायल हो गए। घायलों में से 6 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें रेफर कर दिया गया है । घायलों में महिलाएं बच्चे तथा बुजुर्ग भी शामिल हैं ।



पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना तथा चिकित्सकों को इलाज में किसी प्रकार कोई कमी ना रखने के लिए कहा । उन्होंने बताया कि डीसीएम बस्ती जिले से बहराइच जिला मुख्यालय यात्रियों को लेकर जा रही थी । उतरौला कोतवाली क्षेत्र में वजरमुंडा के पास अचानक ब्रेक लगाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई । दुर्घटना में डीसीएम में सवार सभी 26 लोग घायल हो गए। 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घरों को भेज दिया गया है, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है । हालांकि गंभीर घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं ।


 घायलों में माला 35, राजेश गौड़ 30, अनूप 30, दुर्गेश 20, दुर्गावती 25, अभय 7, आयुष 5, प्रभावती 45, सोनल 10, ज्ञानमती 35, अवंतिका 12, नीलू 20, अंशिका 15, बंदना 22, गायत्री 25, रामेंद्र 15, लक्ष्मी 25, काव्या 5, वीरेंद्र 35, सोमवती 45, सीता 25, दिव्यांशी 11, जनार्दन 15, लल्ली देवी 50 तथा आरजू 47 वर्ष शामिल है। घायलों में एक नवजात शिशु भी शामिल है । सभी घायल बस्ती जिले के बजरिया तथा देवरांव व आसपास गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं । सभी लोग रिश्तेदारी के मुंडन समारोह में सम्मिलिित होने बहराइच जा रहे थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे