Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...जमकर उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान किया जाना है ।मतदान सफल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां भी अपने अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच चुकी है, परंतु मतदान कर्मियों को रवाना करते समय जिस प्रकार कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई उससे कोरोना महामारी तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है। आशंका जताई जा रही है कि यदि एक भी कोरोना एक्टिव कर्मचारी रवाना स्थल पर रहा होगा तो सैकड़ों की संख्या में लोग संक्रमित हो सकते हैं । 
पोलिंग पार्टी रवाना करने वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का दूर-दूर तक कहीं आता पता नहीं था । एक दूसरे से सटे हुए लोग अपने अभिलेखों को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे थे । जिला मुख्यालय के एम पी पी इंटर कॉलेज सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर बनाए गए पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के स्थान पर लगभग एक जैसा नजारा देखने को मिला। निश्चित रूप से प्रशासन की लापरवाही न सिर्फ मतदान कर्मियों बल्कि आम जनता के ऊपर भी भारी पड़ सकती है । जिला प्रशासन तथा शासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का दावा किया जा रहा है । सरकारी कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है। जानकारों की माने तो संक्रमित कर्मचारी यदि बूथों पर तैनात होंगे तो उनके द्वारा वितरित किए गए मतपत्रों के द्वारा उनके संपर्क में आए लोगों के संक्रमित होने का खतरा काफी बढ़ जाएगा । कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो पूरी व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है । मतदान कर्मियों तथा आम जनता को कोरोना महामारी से भगवान ही बचाए । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे