Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सिद्ध पीर रतन नाथ की शोभा यात्रा नेपाल से देवीपाटन के लिए रवाना


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिद्ध पीर रत्न नाथ की शोभायात्रा 6अप्रैल को नेपाल राष्ट्र के दाग चोघड़ा मठ से भारत राष्ट्र के तुलसीपुर स्तिथ शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के लिये प्रस्थान कर चुकी है।


जानकारी के अनुसार यात्रा को तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में पंचमी तिथि को पहुंचना हैं। सिद्ध रत्न नाथ जी के अनुयायी लगभग दो सप्ताह की पदयात्रा करते हुए दांग जिले के चोघड़ा स्तिथ मठ से सिद्ध रत्न नाथ बाबा की शोभा यात्रा दांग घोराही से चल के लमही, कोईलाबास, के रास्ते जनकपुर होते हुए तुलसीपुर स्तिथ देवी पाटन मंदिर पहुंचगे। इस शोभा यात्रा के साथ चल रहे पुजारी एवं शिष्य यात्रा के दौरान कई पड़ाव पर विश्राम करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोयलाबास के राम जानकी मंदिर में यह शोभा यात्रा विश्राम करने के बाद पंचमी तिथि के एक दिन पूर्व 16अप्रैल को जनकपुर स्थित राजकीय गेस्ट हाउस के विश्रामालय में ठहरेगा। बताते चलें इससे पहले शोभायात्रा देवीपाटन पहुंचने से पहले जनकपुर गांव में रूकती थी। इसी वर्ष राजकीय गेस्ट हाउस का निर्माण पचहत्तर लाख रूपये से काराया गया है, जिसका कार्य पूरा हो गया है। शक्ति पीठ देवीपाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यात्रा का भव्य स्वागत तुलसीपुर सीमा क्षेत्र के चीनी मिल के समीप नकटी नाले पर स्तिथ आश्रम पर मंदिर के सेवादार भक्त एवं तुलसीपुर एवं आसपास के क्षेत्र वासियों भक्तो द्वारा किया जाएगा। इस यात्रा को भारत नेपाल के आपसी संबंधों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे