Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:प्रत्याशियों का नया खाता खुलवाने को लेकर बैंकों में जबरदस्त भीड़

रजनीश /ज्ञान प्रकाश  

करनैलगंज(गोंडा)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का खाता नए सिरे से खुलवाने को लेकर बैंकों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। जहां दूर-दूर तक कोरोना के खौफ को नजरअंदाज किया जा रहा है। न तो मास्क और न ही सामाजिक दूरी, खाता खुलवाने की होड़ में लोग भारी संख्या में एक एकत्र होकर बैंकों में जमा हो रहे हैं। लगातार तीन दिनों से भारतीय स्टेट बैंक करनैलगंज, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक सकरौरा में जबरदस्त भीड़ देखी गई।

जहां भीड़ के मद्देनजर खाता खुलवाने वाले लोगों से फार्म जमा कराया जा रहा था। फार्म जमा करने के लिए लोग कतार बद्ध तरीके से बैंक में जमा थे। जहां भारी भीड़ को देखते हुए आम तौर पर लेनदेन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक में अलग से कोई काउंटर नहीं बनाया गया है। जिससे प्रतिदिन बैंक में जमा निकासी करने वाले सैकड़ों ग्राहकों को बैरंग वापस जाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना के इस दौर में लोगों को चुनाव के आगे कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा है। लोग बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी किए ही बैंकों में खड़े नजर आ रहे हैं। इस संबंध में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष गयाली का कहना है कि खाता खुलवाने के लिए आने वाले लोगों को फार्म का वितरण कर दिया गया। फार्म भर कर जमा कराए जा रहे हैं और उन्हें खाता नंबर एक दिन बाद दिया जाएगा और बिना मास्क के बैंक में इंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। भारी भीड़ के चलते सामाजिक दूरी का पालन कराना मुश्किल हो रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे